×

KOTA परवन नदी में दर्दनाक हादसा, 2 सगी बहने और 1 बालिक की डूबने से मौत

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! रात्रि तक बच्चों का सुराग नहीं लगा. आज सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ने फिर से रेस्कयू अभियान चलाया. तीनों मासूम बच्चों के शव  20 घंटें बाद नदी में मिले. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,  रविवार को दोपहर 12 बजे करीब वो अपनी बेटी कशिस 14 वर्षीय, सोनाक्षी पांच वर्षीय व भतीजे कौशल  14 वर्षीय के साथ मंदिर में दर्शन करने आसन गांव आए थे. परवन नदी में नहाने के लिए भरत राज के साथ में तीनों बच्चे गएखबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,

जिले के अन्ता थाना क्षेत्र में आसन गांव के पास परवन नदी में नहाते समय 3 बच्चों के डूबने  का मामला सामने आया है. बच्चों के नदी में डूब जाने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू . इस दौरान नदी में तेज बहाव आने के चलते तीनों बच्चे बह गए. बचाने के लिए भरत राज ने बहुत कोशिश की परंतु नहीं बचा सका.सूचना पर अंता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और आज सुबह 20 घंटें बाद तीनों बच्चों के शवों को नदी से बरामद कर लिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.