×

Sushant singh Rajput Case: रिया को अस्पताल लेकर पहुंची NCB, मेडिकल के बाद कोर्ट में होगी पेशी

 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रव्रती को गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेत्री रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। मेडिकल जांच कराने के बाद एनसीबी की टीम रिया को लेकर एनसीबी दफ्तर जाएगी। वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए रिया को अदालत में पेश किया जाएगा।

एनसीबी की टीम रिया को लेकर साइन अस्पताल पहुंची। यहां कुछ देर में रिया का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। इसमें 1 घंटे का समय लग सकता है। इसके बाद फिर से उन्हें NCB दफ्तर ले जाया जाएगा। वहीं रिया की गिरफ्तारी के बाद सुशांत के भाई अनुज सिंह ने कहा है कि आज राहत देने वाला फैसला है। इसका कई दिनों से इंतजार था। हम लोगों को लग रहा है कि अब बहुत कुछ पता लगेगा। अब रिया सलाखों से बच नहीं पाएगी।

एनसीबी ने रिया से रविवार को 6 घंटे और सोमवार को 8 घंटे पूछताछ की थी। इस बीच रिया ड्रग्स मामले से अपने को बचाती रही। लेकिन तीसरे दिन की पूछताछ में रिया ने ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली है। एनसीबी ने पूछताछ के दौरान भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा (33) और सुशांत के स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से आमना-सामना कराया था। बता दें कि रिया के मोबाइल फोन और लेपटॉप की जांच करने पर ड्रग्स खरीदने और बेचने का खुलासा हुआ है। वहीं भाई शोविक के साथ रिया की चैट से कई सवाल खड़े होने लगे थे।

Read More…

Kangana ranaut vs Shiv sena: कंगना के खिलाफ ठाणे पुलिस में शिकायत, राजद्रोह का दर्ज हो सकता है केस

Ajay Maken Rajasthan Feedback 2020: माकन आज फिर पहुंच सकते हैं जयपुर, कांग्रेस नेताओं से फीडबैक मीटिंग