×

Shiv Sena vs Bollywood Celebs: जानें कैसे हैं शिवसेना के बॉलीवुड सेलेब्स के साथ रिश्ते

 

आज देशभर में कंगना रनौत और शिवसेना के बीच हुए घमासान की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस घमासान के बाद शिवसेना का बॉलीवुड सेलेब्स के साथ रिश्ता भी चर्चा में आ गया है। आज हम आपको अपने इस लेख में उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके साथ शिवसेना का खट्टा मीठा रिश्ता रहा हैं इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल है। आइए जानते हैं उनके बारे में —

कपिल शर्मा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले अपने एक पोस्ट में कपिल शर्मा ने बीएमसी के अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। ये बात 2016 की है। इसके बाद शिवसेना कपिल से काफी नाराज हो गई थी सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कपिल के शो को बंद करने की धमकी तक दे डाली थी। कपिल से अधिकारी का नाम ना बताने के लिए धमकी दी गई थी।

सलमान खान
एक बार जब देश में पाकिस्तानी कलाकारों के काम का विरोध हो रहा था तो सलमान ने कहा था कि कलाकार और आतंकवादी में फर्क होता है। उस वक्त शिवसेना और सलमान के बीच काफी तनातनी थी। सलमान के खिलाफ प्रदर्शन तक किए गए थे। सलमान के पिता और शिवसेना के बीच रिश्ते अच्छे है जिसकी वजह से सलमान पर सीधा वार नहीं किया गया था।

कंगना की फिल्म से टकराव
बता दें कि पिछले साल जब कंगना की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी और बाला ठाकरे की फिल्म ठाकरे एक साथ रिलीज होने वाली थी ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुोनी थी लेकिन कंगना ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदली थी। हालांकि ठाकरे की रिलीज डेट बदली गई थी। कंगना का ऐसा रवैया शिवसेना को नहीं पसंद आया था।

सुनील दत्त
जब सुनील दत्त के बेटे ​अभिनेता संजय दत्त का नाम मुंबई दंगो में आया था तो सुनील बाल ठाकरे पास मदद मांगने गए थे। उस वक्त बाल ठाकरे ने कहा था कि उनसे जो मदद हो सकती है वो करेंगे। लेकिन जब संजय को बार बार पैरोल दिया गया था तो शिवसेना ने कड़ा विरोध भी किया था। ये बात बाल ठाकरे के निधन के बाद हुई थी। हालांकि बाद में साल 2019 में खुद संजय दत्त ने चुनाव के दौरान शिवसेना का सपोर्ट किया था।

लता मंगेशकर
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर बाला साहेब ठाकरे को बाबा कहती थीं। वो उनके अपने पिता के समान मानती थी।

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन और शिवसेना के बीच रिश्ते अच्छे है क्योंकि दो बार शिवसेन ने अमिताभ की मदद की थी। एक बार खुद अमिताभ ने कहा था कि, अगर कुली की शूटिंग के बाद घायल अमिताभ को पार्टी की एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल न पहुंचाया गया होता तो शायद वह जिंदा न होते। इसके अलावा जब बोफोर्स कांड में अमिताभ का नाम आया था।

इसके अलावा और भी बॉलीवुड के ऐसे कलाकार है जिनके साथ शिवेसना के काफी अच्छे और खराब रिश्ते भी है।

Sushant Sis Support Kangana Ranaut: कंगना के सपोर्ट में सुशांत की बहन श्वेता, कहा महाराष्ट्र में लागू हो राष्ट्रपति साशन

Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर भड़की अभिनेत्री ने कहा, महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं

Kangana open challenge to Uddhav Thackeray: कंगना का आफिस टूटने के बाद अभिनेत्री ने भरी हुंकार, उद्धव-करण को दी खुली चुनौती