×

JAIPUR नीट में फर्जीवाड़े के लिए राजस्थान की गैंग के तार यूपी और हरियाणा से जुड़े, युवक फर्जी फोटो तैयार करता था

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! गिरोह के सदस्यों से पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में सामने आया कि इनके तार उत्तरप्रदेश और हरियाणा से जुड़े हुए हैं। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि इन दोनों राज्यों के किस शहर में कौन-कौन व्यक्ति गिरोह के संपर्क में है। खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि,इस बारे में पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया कि परीक्षा में 10 लाख रुपए का लालच देकर डमी फर्जी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलवाई जाती थी। इसके लिए उन्हे आधा पैसा परीक्षा से पहले और आधा परीक्षा के बाद दिया जाता था।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए नीट की परीक्षा में आवेदन करने वालों से गिरोह के सदस्य पासपोर्ट साइज फोटो लेते थे और फिर उनसे मिलते-जुलते चेहरे के युवक को परीक्षा में बिठाते थे।

कई बार मूल परीक्षार्थी के साथ ही डमी अभ्यर्थी की भी फोटो लेते थे और फिर दोनों फोटो को मिलाकर तकनीक से फर्जी फोटो तैयार करते थे। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का पेपर लीक होने के साथ ही मूल परीक्षार्थियों के स्थान पर डमी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोह को लेकर हर दिन नया खुलासा हो रहा है।फोटो के संबंध में तकनीकी काम उत्तरप्रदेश का एक युवक देखता था। इस युवक का पता लगाने के लिए पुलिस गिरफ्तार हुए 4 लोगों से पूछताछ कर रही है। यह युवक इस तरह से फोटो तैयार करता था कि जिससे किसी को संदेह नहीं हो। इसके बदले उसे आनलाइन भुगतान किया जाता था ।