×

SAWAI-MADHOOPUR बालेर तालाब की सुरक्षा दीवार ढही, कट्टे लगाकर पंचायत करवा रही मरम्मत

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! इस ओर ध्यान नहीं देने से। सुरक्षा दीवार के पास बने गहरे गड्ढो से सुरक्षा दीवार ढह गई। सरपंच प्रतिनिधि रामवीर मीना, सहित जनप्रतनिधियों ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा दीवार के पास मिट्टी के कट्टे लगवाए है।तेज बारिश से तालाब की सुरक्षा दीवार ज्यादा टूटने का खतरा बना हुआ है।खबरों से प्राप्त जानकर के अनुसार बताया जा रहा है कि, बालेर कस्बे में स्थित तालाब की सुरक्षा दीवार काफी जर्जर हालत में है।मीडिया रिपेार्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, अचानक सुरक्षा दीवार ढह गई।जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पंचायत को दी गई।

सुरक्षा दीवार टूटने पर सरपंच द्वारा मिट्टी के कट्टे लगवाए है। पूर्व सरपंच रविकुमार महावर ने बताया कि पूर्व में भैरूजी का एनीकट टूटने पर तालाब की सुरक्षा दीवार पर पानी का दबाब बढ़ने से गड्ढे पड़ गए थे। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से तालाब की सुरक्षा दीवार का स्थाई समाधान करवाने की मांग की है।