×

भीलवाड़ा : नांदसा जागीर की घटना:घर के अागे नाली नहीं बनाने की कहते हुए सरपंच पति पर हमला

 

9 जून की रात को रामचंद्र पुत्र रघुनाथ बलाई पानी लेने तालाब के पेटे में बने रगतिया भैरूजी के मंदिर के पास हैंडपंप पर गया। जरिकेन में पानी भरकर बाइक से घर लाैट रहा था।नांदसा जागीर गांव में हैंडपंप से पानी भरकर ले जा रहे व्यक्ति पर चार लाेगाें ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित रामचंद्र पंचायत सहायक और वहां की सरपंच उदिता के पति हैं।

रास्ते में सुरेंद्रसिंह पुत्र छगन सिंह, पूरणसिंह पुत्र छगनसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र शंकरसिंह व किशनसिंह पुत्र रामसिंह ने उसे राेक दिया। पंचायत से नाली निर्माण नहीं हाेने की बात कहते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। जातिगत गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। रामचंद्र वहां से जाने लगा तो बाइक की चाबी निकाल ली। रामचंद्र बाइक वहीं छोड़कर घर के लिए रवाना हो गया। तालाब की पाल पर पीछे से अाए चारों आरोपियाें ने उस पर हमला कर दिया।

उसे सिर पर लाेहे की किसी वस्तु से प्रहार किया व गला दबा दिया। रामचंद्र ने भाग कर पास के एक मकान में शरण ली। आरोपी भी पीछा करते हुए आ गए। यहां उदयसिंह पुत्र छगनसिंह राजपूत भी आ गया। सभी ने रामचंद्र को पकड़कर पीटना चाहा जिसे उस मकान में रहने वालों ने बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने बीचबचाव करने वालों से भी गाली गलौच और मारपीट की। इस बीच मौका पाकर रामचंद्र ने उस मकान की छत पर जाकर अपने परिवार वालाें को हमला हाेने की बात बताई। परिवारजन मौके पर आए तब तक आरोपी फरार हो गए।

घायल रामचंद्र को रात में ही रायपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां बयान के आधार पर हैड कांस्टेबल रज्जाक मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस 9 जून की रात नांदशा जागीर पहुंची लेकिन हमलावर भाग गए थे। पुलिस ने 4 लाेगाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच गंगापुर डीवायएसपी गोपीचंद मीणा करेंगे।