×

झुंझुनूं:कोविशिल्ड का दूसरा टीका अब 84 दिन बाद ही लगेगा

 

कोरोना से बचाव के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला टीका लगवाने वालों को अब 42 दिन की बजाय 84 दिन इंतजार करना होगा। उनको दूसरी डोज 84 दिन बाद ही लगेगी। ये बदलाव शनिवार से लागू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सचिव भारत भूषण द्वारा जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक के बीच की अवधि अब 42 दिन से बढ़ाकर 84 दिन कर दी गई है। इस बदलाव के बाद 84 दिन पूरे करने वालों को ही दूसरी रोज लगाई जाएगी। इसमें ऑनलाइन व ऑन-साइट दोनों में ही परिवर्तन किया गया है। हालांकि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने वालों को टीका लग सकेगा।