Ajmer के भाजपा नेता की कार में अनजान लोगों ने लगाई आग, बीते एक माह में ये तीसरी वारदात
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले के किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड में वाहनों को रात के समय आग लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार रात भाजपा नेता हरचंद छणंग की कार को आग लगा दी गई। एक माह में ये तीसरी वारदात है। इससे पहले किराणा व्यापारी के घर के बाहर खड़ी तीन बाइक व भाजपा नेता के घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगा दी गई थी। पिछली दो वारदातों में पुलिस को सीसीटीवी भी मिले लेकिन कोई सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा।
भाजपा नेता हरचंद छणंग ने बताया कि वे रात को साढे़ ग्यारह बजे करीब सोए ही थे कि बाहर से गुजर रहे लोगों ने आकर बताया कि उनकी कार जल रही है। इसके बाद बाहर आकर देखा तो कार जल रही थी। आग पर जैसे तैसे काबू पाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया और आस पास पता लगाने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। छणंग ने बताया कि आग कार को पेट्रोल डालकर लगाई गई थी। पुलिस में शिकायत दी गई है और पुलिस जांच कर रही है।
किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड में 4 दिन पहले रात करीब दो बजे एक धमाका हुआ। तेज आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। देखा तो पता चला कि किराणा व्यापारी महेंद्र अग्रवाल के घर के बाहर खड़ी तीन बाइक में आग लगी हुई है। लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो एक युवक दिखा, जिसने पेट्रोल छिड़कर आग लगाई। पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई।
करीब 25 दिन पहले किशनगढ़ के हाउसिंग बोर्ड में ही रहने वाले भाजपा नेता राजू बाहेती के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी मध्य रात्रि एक युवक ने आग लगा दी थी। बाइक की टंकी के धमाके से भाजपा नेता बाहर आए तो बाइक जलती हुई देखी। उन्होंने वहीं खड़ी कार को हटाया और पुलिस को सूचना दी। घर के बाहर लगे CCTV में वारदात कैद हो गई लेकिन उसमें आरोपी का चेहरा नजर नहीं आया। पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी है।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!