Ajmer में हुई यादगार गेस्ट हाउस के कमरे से चोरी, अंजुमन यादगार के पूर्व सचिव पर लगाए आरोप
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अंजुमन यादगार के पूर्व सचिव के खिलाफ कमरे में जबरन प्रवेश कर सामान खुर्दबुर्द व बेशकीमती वस्तुएं और नकदी चुराने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, अन्दरकोट अजमेर निवासी तजम्मुल हुसैन चिश्ती ने रिपोर्ट देकर बताया कि जुलाई 2020 को अंजुमन यादगार का चार्ज आरजी सचिव एहतेशाम चिश्ती व अध्यक्ष सदाकत अली चिश्ती ने लेकर यादगार गेस्ट हाउस त्रिपोलिया गेट पर ताले लगाए गए थे। गेस्ट हाउस में उपरी मंजिल पर उसके कब्जेशुदा कमरा नं 57 पर उसका ताला लगा हुआ था और कमरे में सामान और बेशकीमती नगीनों की अंगुठियां जिनकी गिनती नहीं की जा सकती। एंटिक सिक्के, लगभग दस हजार कीमत के 786 नंम्बर के विभिन्न नोटस, पुराने 2 रूपए वाले बीस हजार रूपए के सिक्के, बिस्तर के नीचे रखे लगभग 1 लाख 15 हजार 300 रुपए नकद, ताक में रखी एक सोने की चेन डेढ तोला की और सभी सामान मेरे कमरे में था।
अब नई अंजुमन को जब गेस्ट हाउस का चार्ज सौंपा गया, तब आरजी अध्यक्ष सदाकत अली के साथ नई अंजुमन के सचिव व अन्य सदस्यों के साथ उक्त गेस्ट हाउस की उपरी मंजिल पर कमरा नं 57 को खोलने की कोशिश की गई तो उसके ताले में चाबी नहीं लग रही थी। देखने में साफ लग रहा था कि ताले को डेमेज किया गया है और एक खिडकी खुली हुई थी। उसमें से देखने पर दिख रहा है कि बहुत सा सामान नही है। जब नए सेक्रेटरी ने कमरा नं 56 खुलवाया तो उसमे बहुत सा सामान खुर्दबुर्द था। आरजी सचिव, अध्यक्ष व अन्य मेम्बर ने उनकी गैर मौजूदगी में कमरे में घुसकर सामान खुर्दबुर्द किया गया और बेशकीमती चीजें और नकद राशि ले गए।
आरजी सचिव एहतेशाम चिश्ती द्वारा कमरा नं 57 में जाने के रास्ते में तकरीबन 4 जगह विभिन्न मंजिलों पर ताले लगाए हुए थे जो इनकी मर्जी के बिना कोई नहीं खोल सकता था। जब भी इनके द्वारा गेस्ट हाउस का ठेका दिया गया, तब उपरी मंजिल को छोडकर दिया जाता रहा है, ताकि वह किसी भी प्रकार से अपने कमरे तक नहीं पहुंच सके। यह सब कार्य इन लोगों द्वारा जान बूझकर किया गया था। अतः कमरे में जबरन प्रवेश कर सामान खुर्दबुर्द व बेशकीमती वस्तुएं एवं नकद राशि ले जाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!