Kota में वैक्सीन की पहली डोज ने छुआ 100 फीसदी का आंकड़ा, आज से 15 से 17 साल के स्टूडेंट्स को लगेगा टीका
कोटा न्यूज़ डेस्क, जिले में कोविड वैक्सीन की पहली डोज का आंकड़ा सौ फीसदी पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में तय लक्ष्य 14 लाख 64 हजार 956 मेंसे 14 लाख 65 हजार 675 को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। यानी विभाग ने पहली डोज में 100.06 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है।इसमें 0.6 फीसदी वैक्सीन लगाने वाले कोटा से बाहर रहने वाले भी शामिल है। जिले में सेकंड डोज का आंकड़ा 87 प्रतिशत पहुंच चुका है।
शुक्रवार से जिले में दो दिन तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट्स के टीकाकरण के लिए मेगा शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें 15 से 17 साल के स्टूडेंट्स के वैक्सीन की डोज लगेगी। कलेक्टर हरिमोहन मीणा व सीएमएचओ डॉक्टर बीएस तंवर ने वीडियो संदेश जारी कर स्टूडेंट्स व उनके माता पिता से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है।
21 व 22 जनवरी को चिकित्सा व शिक्षा विभाग मिलकर गांव व शहरी क्षेत्र में 160 से 170 सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर वैक्सीनेशन का मेगा शिविर लगाए। जिसमें करीब 17 हजार डोज लगाने का टारगेट रखा है। शुक्रवार को पहले दिन 11 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि शनिवार को करीब 6 हजार डोज लगाई जाएगी।
जिले में गुरुवार को 716 पॉजिटिव केस मिले। स्टेट रिपोर्ट में 2 मरीजों की मौत बताई गई। जबकि 765 मरीज रिकवर हुए। नए अस्पताल (कोविड हॉस्पिटल) में गुरुवार को कुल 28 मरीज भर्ती रहे। जिनमें 12 पॉजिटिव,11 नेगेटिव व 5 सस्पेक्टेड मरीज शामिल रहे। इनमें ऑक्सीजन पर 17 व वेंटिलेटर पर 1 मरीज रहा।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!