आमेर के हाथियों का जलवा, शाही अंदाज में Happy New Year विश कर विदेशी सैलानियों का जीता दिल, सेल्फी की मची होड़
जयपुर का आमेर पैलेस नए साल 2026 के स्वागत के लिए टूरिस्ट से खचाखच भरा हुआ है। दुनिया के इकलौते हाथी गांव में हाथियों को खास तरह से सजाया गया है ताकि वे मेहमानों का स्वागत कर सकें। इस स्वागत से देसी-विदेशी टूरिस्ट खुश हैं। हाथियों के शानदार कपड़े उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
हैप्पी न्यू ईयर लिखकर टूरिस्ट का स्वागत
आमेर के हाथी पालक अकरम खान ने बताया कि हाथी स्टैंड पर हाथियों के शरीर पर नए साल की बधाई और नए साल की शुभकामनाएं लिखकर टूरिस्ट का शानदार स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान देसी-विदेशी टूरिस्ट हाथियों के शरीर पर लिखे नए साल की बधाई के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं और यादें संजो रहे हैं।
हाथी के सिर पर श्री आभूषण
हाथी पालक अकरम खान ने आगे बताया कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे ताकतवर जंगली जानवर हाथी को उसके आकार और व्यवहार के आधार पर सजाया गया है। इस बार हाथी को नेचुरल चॉक पाउडर से सजाया गया है। हाथी को रंग-बिरंगे फूलों और पत्तियों से सजाया गया है। इसे रॉयल लुक देने के लिए हाथी को मेटल का रॉयल हौदा (लाल कपड़े का झूला), रूमाल, हार और गहने (जो सभी पॉलिश्ड सिल्वर के हैं) पहनाए जाते हैं। इसके बाद उसके सिर पर श्रीभूषण भी लगाया जाता है।
महल प्रशासन ने अतिरिक्त होमगार्ड तैनात किए
आमेर पैलेस सुपरिंटेंडेंट राकेश चोलक ने बताया कि नए साल पर टूरिस्ट को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए महल के चारों ओर तीन शिफ्ट में 160 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। निगरानी के लिए CCTV कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आमेर पैलेस टूरिस्ट के लिए खास आकर्षण है। शीश महल, मानसिंह महल, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास और कई दूसरी जगहें बड़ी संख्या में टूरिस्ट को अपनी ओर खींचती हैं।
आमेर पैलेस की हाथी सफारी दुनिया भर में मशहूर है। आमेर पैलेस के सीनियर टूर गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि नया साल मनाने के लिए हर दिन हजारों टूरिस्ट जयपुर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा टूरिस्ट आमेर पैलेस देखने पहुंचे हैं। आमेर किला, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किला समेत सभी टूरिस्ट जगहें टूरिस्ट से भरी हुई हैं। आमेर पैलेस में देसी और विदेशी टूरिस्ट दोनों ही लाइनों में खड़े होकर हाथी की सवारी का मज़ा ले रहे हैं।