SIKAR पहले दिन हर्ष पर्वत का किया निरीक्षण, पर्वत पर पर्यटन विकास के लिए 8 करोड़ की लागत से पार्किंग
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले पर्वत पर 6 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सड़क का अवलोकन किया। इसके बाद मंत्री ने हर्ष पर्वत पर बने भैरवनाथ मंदिर और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मंत्री ने मंदिर के पुजारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने वन विभाग, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हर्ष पर्वत पर पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं को देखते हुए यहां पर सड़क, छाया, पार्किंग, कैंटीन आदि की सुविधा और मंदिर के जीणोद्धार जैसे विकास कार्यों की योजना बनाने के निर्देश दिए। फिलहाल शिक्षा मंत्री लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए शेखावाटी सर्किट की घोषणा बजट में मुख्यमंत्री ने की थी।
वर्तमान में कार्य योजना तैयार की जा रही है। हर्ष पर्वत की सबसे पहले लगभग 6 करोड़ रूपये की लागत से सड़क बन रही है जिससे लोगों को मंदिर तक भैंरवनाथ के दर्शन करने के लिए आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही हर्ष पर्वत पर पर्यटन विकास के लिए अन्य विकास कार्यों का एसटीमेंट तैयार किया जा रहा है, जिसकी वित्तीय स्वीकृति एक सप्ताह के अन्दर वित्त विभाग को शेखावाटी सर्किट में लगभग 100 करोड़ रुपए है उसकी कार्य योजना भिजवाई जाएगी।सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,डोटासरा ने बताया कि हर्ष पर्वत पर वन विभाग का गेस्ट हाऊस बना हुआ है, जिसमें सभी व्यवस्थाएं सूचारू है।
करीब 8 करोड़ रुपए की राशि हर्ष पर्वत पर विकास कार्यों के लिए व्यय की जाएगी। राज्य सरकार के शिक्षा एवं देवस्थान व पर्यटन विभाग मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को दो दिवसीय दौरे पर सीकर आए।हर्ष पर्वत पर यदि रोपवे की व्यवस्था होंगी तो हम इसकी जांच करवाकर कोई कम्पनी आती है तो यहां पर पीपीपी मोड पर रोपवे की व्यवस्था की जायेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक और श्रृद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में आसानी रहेगी।जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, एसडीएम सीकर गरिमा लाटा, पीआरओ पूरणमल, उपवन संरक्षक भींमाराम चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय चुन्नी लाल, पीडब्ल्यूडी सायरमल मीणा, सहायक निदेशक पर्यटन देवेन्द्र चौधरी, सहायक पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।