×

Diwali 2020 Alert: दिवाली पर खुशियां बांटे, कोरोना का संक्रमण नहीं, लोगों को ऐसे करें जागरूक…

 

देश में जगमगाती रोशनी के बीच दियों का पर्व दिपावली पांच दिन तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार की दिवाली खास रहने वाली है। लोक आस्था के त्योहार छठ-दिवाली को लेकर प्रवासी घर आने वाले हैं। परिजन अपनों के इंतजार में है। दिवाली के अवसर पर बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। मिलने जुलने वालों की खुशी की इंतजार में लोग पलकें बिछाए बैठे हैं। लेकिन कोरोना काल में मनाया जा रहा दिवाली का त्योहार इस बार कुछ अलग रहने वाला है।

वैसे भी दिवाली का पर्व अंधेरे पर प्रकाश की जीत का है। ऐसे में हम थोड़ी सतर्कता एवं सावधानी से उजालों के पर्व दिवाली को संक्रमण मुक्त रखने के साथ त्योहार की खुशियों को लोगों के साथ साझा करें। इसके लिए हमें कोरोना के प्रति एहतियात बरतने की जरूरत है। दिवाली के दिन हाथ धोने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना हमारे लिए आवश्यक हैं। दूसरों को भी संक्रमण मुक्त रहने के लिए जागरूक करें। क्योंकि दिवाली का पर्व खुशियां लेकर आता है।

ऐसा ना हो कि खुद की लापरवाही से खुशियों की जगह कोरोना का संक्रमण बंट जाएं। घर पर रहकर ही दिवाली मनाएं। तोहफे के आदान-प्रदान को लेकर सतर्क रहें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।  बाजार में घूम-घूमकर खरीदारी करने से बचें और एक दुकान से सामान खरीदने की कोशिश करें। क्योंकि दिवाली पर आपको खुशियां बांटनी हैं ना कि कोरोना का संक्रमण।

Read More…
Diwali 2020 Alert: दिवाली पर खुशियां बांटे, कोरोना का संक्रमण नहीं, लोगों को ऐसे करें जागरूक…
Barack Obama Book Review: बराक ओबामा की किताब में राहुल का जिक्र, US से भारत तक छिड़ी सियासत….