SAWAI-MADHOPUR NEWS : सवाई माधोपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर हुआ हादसा, मालगाड़ी के नीचे आने से सिर धड़ से हुआ अलग
जयपुर डेस्क !!!जीआरपी थाना प्रभारी लादूराम ने बताया कि एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।सवाई माधोपुर जंक्शन पर शुक्रवार को एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
युवक के मौत की सूचना मालगाड़ी के डाइवर द्वारा जीआरपी पुलिस के दी। मौत की सूचना मिलने ही के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची।युवक प्लेटफार्म नम्बर दो से एक की ओर पैदल मार्ग से आ रहा था तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से यह हादसा हो गया। जिससे युवक का सिर धड़ से कट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
मृतक का कद करीब 5 फुट 6 इंच है। जिसका रंग सांवला है इस व्यक्ति ने नीली रंग की जींस और मखमली फुल आस्तीन की शर्ट पहनी हुई है। फिलहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की पहचान करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की उम्र 40 साल बताई जा रही है।