×

Rajasthan Panchayat Polls 2020: प्रदेश के 21 जिलों में पंचायत चुनाव कल, तीसरे फेज के लिए होगी वोटिंग…

 

राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव कल होने हैं। मंगलवार सुबह 7.30 बजे से शाम के 5 बजे तक मतदान होंगे। इसके लिए सोमवार को अलग-अलग जगहों से मतदान दल पोलिंग बूथों के लिेए रवाना हो गई है।इससे पहले रविवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंर्क कर वोट की अपील करेंगे।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रत्याशियों और समर्थकों से जनसंपर्क करने के दौरान कोरोना महामारी प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अजमेर, बाडमेर, बूंदी, हनुमानगढ़ और नागौर सहित अन्य जिलों में चुनाव होने हैं। इन जिलों की 52 पंचायत समितियों के 1016 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि तीसरे चरण में करीब 20 हजार ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि 40 हजार कर्मचारी चुनाव संपन्न कराएंगे।

इस फेज में 7964 मतदान केंद्रों पर 57 लाख 9 हजार 120 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार, चुनाव के लिए जनसंपर्क करने के दौरान 5 से ज्यादा लोग प्रचार के लिए नहीं निकलें। भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक मास्क लगाकर निंकलें। सोशल डिस्टेसिंग के नियमों की पालना की जाए। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर भी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का पालना किया जाए। पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के लिए चौथे फेज के 5 दिसंबर को मतदान होंगे।

Read More…
Farmers Protest: दिल्ली में किसानों का हल्लाबोल जारी, टिकरी-सिंधु बॉर्डर पूरी तरह से बंद….
Lockdown in Rajasthan: प्रदेश के कंटेंनमेंट जोन 31 दिसंबर तक लॉक, नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज….