×

Rajasthan: एक महीने बाद पायलट की घर वापसी, बोले-मैंने कोई मांग नहीं रखी….

 

सचिन पायलट की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है। सोमवार को सचिन  पालयट ने सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका से मुलाकात की। इसके बाद तीन सदस्यीय कमेटी का कांग्रेस की ओर से गठन किया गया है। यह कमेटी बागी विधायकों की समस्याओं का निस्तारण करेगी। इन वादों के साथ पायलट मान गए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी में भाईचारा बरकरार है। तीन सदस्यों की कमेटी सभी विवादों को सुलझाएगी। बीजेपी की सरकार गिराने की साजिश नाकाम रही है।

राजस्थान सरकार से बगावत के एक महीने बाद पायलट वापस जयपुर लौट रहे हैं। पायलट आज शाम चार बजे तक जयपुर पहुंचेंगे। पायलट ने मीडिया से कहा कि पार्टी पद देती है तो ले भी सकती है। आत्मसम्मान की लड़ाई के लिए हम संघर्ष कर रहे थे। अब इस बात पर मंथन होना होगा कि पायट की सम्मान जनक वापसी कैसे हो।

बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से उन्हें केद्रीय नेतृत्व में कोई पद दिया जा सकता है। इसके चलते राजस्थान में अभी सीएम पद पर अशोक गहलोत बने रहेंगे। लेकिन पायलट खेमे के विधायों को मंत्रिमंडल मं कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। पार्टी की ओर से सचिन पालट को मुख्यमंत्री पद का आश्वासन मिलने की बात भी सामने आई है।  बता दें कि 14 अगस्त को विधानसबा सत्र शुरू होने जा रहा है। पायलट खेमे के कुछ विधायक जयपुर लौट आए हैं तो कुछ के जल्द वापसी का इंतजार है। सरकार बनाने का सपना देख रही बीजेपी का सपना फिर टूट गया है।

Read More…
Rajasthan: क्या पायलट की प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम पदों पर होगी वापसी?
UP में भगवान भरोसे बेटियां! 3.8 करोड़ की स्कॉलरशिप पाने वाली छात्रा की छेड़खानी के दौरान मौत