×

Rajasthan: सचिन पायलट खेमे की रणनीति से गहलोत गुट में मची ‘हलचल’

 

राजस्थान में सत्ता की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को जैसलमेर में सूर्य महल होटल में ठहरा रखे हैं। इस बीच सीएम गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर कई बार निशाना साधा हैं। सत्ता की जंग को लेकर पायलट ने करीब 25 दिन से चुप्पी साध रखी है। इस चुप्पी को लेकर गहलोत खेमे के मंत्री और विधायकों में हलचल तेज हो गई है। गहलोत खेमे के मंत्री-विधायक कुछ हद तक इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि वे इस बात से परेशान है कि सचिन पायलट खेमे में आखिर ऐसी क्या रणनीति पर काम हो रहा है जो कांग्रेस के बार-बार निशाने पर आने पर भी पायलट खुद कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

पायलट खेमे के बागी नेताओं का कहना है कि सचिन पायलट कोर्ट में चल रहे मामलों के कारण चुप्पी साध रखे हैं। लेकिन वक्त आने पर पायलट अपनी चुप्पी को जरूर तो़ड़ पाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पायलट के बागी तेवर अख्तियार करने के पहले दिन से ही हमले बोल रहे हैं। यहां तक सीएम गहलोत ने पायलट को नकारा-निक्कमा तक दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके मंत्रियों के निशाना साधने के बाद भी सचिन पायलट अपनी चुप्पी नहीं तोड़ पाए हैं। प्रदेश के नेता इस बात से खपा हैं कि आखिर पायलट चुप क्यों है? पायलट के साथ प्रदेश संगठन के तमाम पदाधिकारी जिन्हें सचिन पायलट ने बड़े पदों पर संगठन में जिम्मेदारी दी। वो भी पायलट के साथ चुप्पी साधे हुए हैं। अब विधानसभा सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में गहलोत और पायलट गुट को विधानसभा सत्र का इंतजार है।

Read More…
मई में चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में हुई थी घुसपैठ! रक्षा मंत्रालय के दस्तावेजों में खुलासा
सुशांत केस: CBI आज दर्ज कर सकती है FIR, पूर्व मैनेजर की मौत पर SC में याचिका