×

Rajasthan: पायलट के नजदीकी कहे जाने वाले कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा….

 

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के नजदीकी कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा है कि पायलट ने मेरी राय के मुताबिक चलते तो वहां 19 के स्थान पर 45 विधायक होते। खुद मैं कांग्रेस का सिपाही हूं लेकिन कुछ रायचंद के फेरे में फंस गया। मेरे पास कई ऑफर आए लेकिन सबको ठुकरा दिया। हालांकि, यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि सचिन पायलट अच्छे राजनीतिज्ञ हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि सारे खेल के पीछे बीजेपी का हाथ है। कहा कि पायलट ने जिन पर भरोसा किया वे सबसे पहले धक्का देने वालों में से हैं।

बैरवा ने कहा कि कांग्रेस के साथ हूं लेकिन पायलट हमारे बॉस हैं। सचिन पायलट की टीम काफी बड़ी है। उन्होंने आक्रोश में आकर फैसला लिया है। वे लोग भारतीय जनता पार्टी के चंगुल में फंस गए हैं। लेकिन अगर आज वो बीजेपी के साथ हैं तो उसके पीछे कुछ मजबूरी रही होगी। हालांकि, कांग्रेस ने पायलट को काफी कुछ दिया है।

इधर, पायलट की चुप्पी गहलोत गुट के विधायकों के लिए बैचेनी बन गई है। कांग्रेस के लगातार हमलों के बावजूद पायलट का कोई बयान नहीं आना प्रदेश के नेताओं के लिए हैरानी का विषय बन गया है। प्रदेश के नेता इस बात से खपा हैं कि आखिर पायलट चुप क्यों है? पायलट के साथ प्रदेश संगठन के तमाम पदाधिकारी जिन्हें सचिन पायलट ने बड़े पदों पर संगठन में जिम्मेदारी दी। वो भी पायलट के साथ चुप्पी साधे हुए हैं। अब 14 अगस्त को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र सबकी निगाहें टिकी हैं।

Read More…
अमेरिका में टिकटॉक बैन, डोनाल्ड ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक को दी मंजूरी
Corona India: कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड 62 हजार केस