×

Rajasthan:विधानसभा सत्र से पहले हलचल तेज, जेपी नड्डा से मिलीं वसुंधरा राजे

 

राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहेल राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार शाम को कांग्रेस आलाकमान का संदेश लेकर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन जैसलमेर पहुंचेंगे। विधानसभा सत्र में महज एक हफ्ता बचा है। इसके चलते कांग्रेस के साथ बीजेपी की ओर से भी हलचल देखी जा रही है।

राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच जहां कांग्रेस खेमे में हलचल बढ़ी है तो भाजपा भी सत्ता पाने की लालसा में एक्टिव नजर आने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओॆं के बीच राजस्थान की राजनीति को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई। वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच मचे सियासी घमासान को लेकर लंबे समय से चुप्पी साध रखी थी। इसको लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी। विधानसभा सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।

गहलोत गुट का कहना है कि मौजूदा हालात में बहुमत का नंबर गेम हमारे पास हैं। ऐसे में सत्र के पहले दिन फ्लोर टेस्ट कराने पर तस्वीर साफ करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 अगस्त के बाद 15 और 16 अगस्त को अवकाश रहेगा। दो दिन के अवकाश के दौरान किसी तरह की कोई बाधा नहीं हो। इसके चलते पहले दिन ही फ्लोर टेस्ट कराने पर सीएम गहलोत विचार कर रहे हैं। बहुमत परीक्षण के बाद ही तय हो पायगा की राजस्थान की सियासत का बाजीगर कौन होगा।

Read More…
अमेरिका में टिकटॉक बैन, डोनाल्ड ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक को दी मंजूरी
Corona India: कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड 62 हजार केस