×

Sikar में आगे चल रहे ट्रक से असंतुलित होकर टकराई लोक परिवहन बस, पिलानी जा रही 21 सवारी घायल 

 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के रामु का बास चौराहा पर बस पलट गई। आगे चल रहे ट्रक से टक्कर के बाद बस चालक अपना नियंत्रण नही बना पाया। जिसके कारण बस पलट गई। वहीं हादसे में करीब लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

उद्योग नगर थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि लोक परिवहन की बस जयपुर से पिलानी की ओर जा रही थी। वही रामू का बास तिराहे पर आगे चल रहे ट्रक के घुमाव लेने पर सामने ट्रक आने के दौरान बस चालक अपना संतुलन नहीं बना पाया। जिसके कारण बस पलट गई। हादसे में 21 लोगों को चोटे आई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को एसके अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बस के पलटने से मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम को खुलवाकर रास्ते पर आवागमन शुरु करवाया।

बस में बैठी सवारी अचानक हुए हादसे के बाद सहम गई। सवारियों ने बताया कि वह अपनी सीट पर बैठे हुए थे अचानक बस लहराने लगी। इसके बाद बस चालक बस को दूसरी तरफ ले गया। जिसके बाद बस पलट गई। बस पलटने के बाद वह काफी डर गए। लेकिन गनीमत रही की इस हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ। बस पलटने के बाद अफरा तफरी का माहौल जरुर हो गया।

हादसे में नवलगढ़ निवासी महेश कुमार भाट, कैरू निवासी रणवीर, चला का बास निवासी मूलचंद, झोटवाड़ा जयपुर निवासी समीम, मोहम्मद उसमान, कमालूद्दीन, पीपली नगर चैनपुर दादली निवासी महेन्द्र माली, सीकर शहर का निवासी शिवदयाल, उसकी पत्नी इंद्रादेवी, उसका पुत्र अनू, अजाड़ी खुर्द झुंझुनूं निवासी मुकेश शर्मा, बेरी दादिया निवासी आरके शर्मा, पिपराली रोड न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी जिज्ञासा, पूनम बारी, चौबदारों की ढाणी नवलगढ़ निवासी शंकरलाल, जसवंतगढ़ नागौर निवासी अशोक, दादिया निवासी सविता, चिड़ावा निवासी हिमांशु, सुशीला और दुराना निवासी गिरवर सिंह घायल हो गए। घायलों में से महेश कुमार भाट, सविता और समीम बानों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। तीन घायल सीकर में भर्ती है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!