×

Ajmer में एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार, कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटा हेल्थ डिपार्टमेन्ट

 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को भी एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक 287 केस सामने आए हैं। वही एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है। लगातार बढ़ते मामलों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड पर है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार कोविड-19 संक्रमण ने शहर के सभी क्षेत्रों को चपेट में ले लिया है। हालांकि संक्रमित मरीजों में किसी के भी गंभीर लक्षण नहीं है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा हर इलाके में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिससे कि कोविड-19 के इस स्प्रेड को रोका जा सके।

गढ़ी मालियान डिस्पेंसरी क्षेत्र में 31, पहाड़गंज 7, गुलाबबाड़ी 11, पंचशील 6, कोटड़ा 7, रामगंज 9, जेपीनगर 18, चंद्रवरदाई नगर 10, रामनगर 7, अजय नगर 7, श्रीनगर रोड 8, अंदरकोर्ट 4, रेलवे हॉस्पिटल 6, डिग्गीबाजार 1, वैशालीनगर 8, कस्तूरबा डिस्पेंसरी क्षेत्र में 6, पुष्कर में 6, पीसांगन 8, ब्यावर 27, नसीराबाद 8, सावर 7, घटियाली 1, किशनगढ़ आरपीटीसी 4 व सिलोरा आरपीटीसी में 4 नए मामले सामने आए हैं।

अजमेर शहर में कोरोना मरीज मिलने के कारण जय कृष्णा कॉलोनी, चन्द्रवरदाई नगर में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं जिला रसद अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि जय कृष्णा कॉलोनी, चन्द्रवरदाई नगर में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित व्यक्ति रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में आगामी 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि माइक्रो कंटेंटमेंट जोन के निवासी अपने निवास स्थान से अनावश्यक आवागमन नहीं करेंगे। सार्वजनिक तथा निजी परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्र में चिकित्सा विभाग के दलों के द्वारा सेंपलिंग भी की जाएगी।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!