अब सामने आया RPS Heeralal Saini और महिला कांस्टेबल का एक और वीडियो
राजस्थान न्यूज़ डेस्क। प्रदेश की पुलिस की बीते दो दिनों में अच्छी खासी थू थू हो चुकी है। और इसकी वजह है RPS और कांस्टेबल का वीडियो। वीडियो में RPS एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ अश्लील हरकत कर रहा था और इसका वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस महकमे में जमकर के हलचल मच गयी थी।
अब सामने आया RPS Heeralal Saini और महिला कांस्टेबल का एक और वीडियो
अब इस बेशर्मी भरे काण्ड का दूसरा वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो करीब 2.53 मिनट का है। दूसरे वीडियो में इन दोनों पुलिसकर्मियो के साथ 6 साल का बच्चा भी पूल में नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों बच्चे पुलिस वाले बच्चे के सामने ही अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे है। इसके अलावा वे बच्चे से भी ऐसा ही करवा रहे है। सोचने योग्य बात तो ये है की अगर कभी इस DSP के सामने किसी बच्चे के यौन शोषण का मामला आया हुआ होगा तो उस पर इसकी प्रतिक्रिया रही होगी। खैर मामा सामने आने के बाद SOG ने सस्पेंड डीएसपी हीरालाल सैनी को गिरफ्तार किया है। और अब पूरे मामले की जांच एसओजी को दी गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है जब बच्चा कानून के रखवालो को ऐसा करते हुए देखे लेता है तो फिर वे दोनों बच्चे से भी ऐसी ही अश्लील हरकतें करवाते है। वीडियो में दोनों ही नग्न अवस्था में है और दोनों बच्चे के सामने ही ऐसी हरकत कर रहे है। ये वीडियो जयपुर में कालवाड़ में इनडोर पूल में बनाया गया है। वीडियो को मोबाइल से ही बनाया गया है। और इसे देखकर लगता है की ये वीडियो महिला कांस्टेबल की सहमति से बनाया गया है क्यूंकि वो बार-बार मोबाइल की ओर देख रही है।