×

Bhilwara  धनोप माता मंदिर में नवरात्र घट स्थापना आज; कमेटी ने धर्मशाला, पानी व बिजली की व्यवस्था आदि की जांच की

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!  शक्तिपीठ पर शारदीय नवरात्र के घट की स्थापना बुधवार काे हाेगी। यहां दाेनाें ही मुख्य नवरात्र के घट अमावस्या काे स्थापित करने की परंपरा है। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्रसिंह राणावत तथा पुजारी रमेशचंद्र पंडा ने बताया कि बुधवार दाेपहर 12:15 बजे आरती होगी। आयोजन राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा। अस्थाई दुकानें आबंटित नहीं की जाएंगी। नवरात्र के समय प्रतिपदा से दशमी तक तड़के 3:30 बजे मंगला, 8 बजे मुख्य आरती और 7 बजे संध्या आरती की जाती है। परिसर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यहां की पूजा दायमा परिवार करता आया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की, माता के पट बंद रहेंगे मांडलगढ़ कलेक्टर एवं एसपपी की उपस्थिति में धर्म स्थलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। शारदीय नवरात्र व अन्य त्याेहाराें से पूर्व हुई बैठक में कोविड-19 के हालात व जन सुरक्षा की दृष्टि से विचार-विमर्श किया। निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना देखते हुए भीड़-भाड़ नहीं हाेने दी जाए। नवरात्र स्थापना 7 अक्टूबर से महानवमी 14 अक्टूबर तक विभिन्न धार्मिक स्थल नियमित पूजा अर्चना के अतिरिक्त आमजन/दर्शनार्थियों के लिए नहीं खोले जाएं। परंपरानुसार पूजा-पाठ, जवारा पूजन, हवन किया जाएगा।

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क !!!