×

Jhunjhunu के कलेक्टर उमरदीन खान ने जिले के 12 शहरी निकायाें में कक्षा एक से 12वीं तक की स्कूलें और काेचिंग 30 तक बंद रखने के निर्देश दिए     

 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, कोरोना के केस बढ़ने के बाद रविवार को नई गाइडलाइन के अनुसार सोमवार से जिले के नगर परिषद तथा 11 नगरपालिका क्षेत्रों में कक्षा 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं, कोचिंग संस्थाएं 30 जनवरी तक बंद रहेंगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने निर्देश दिए हैं कि इस दौरान ऑनलाइन अध्ययन जारी रखा जाएगा कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों को कोविड- वैक्सीन लगवाने एवं माता-पिता तथा अभिभावक की लिखित सहमति के पश्चात अध्ययन से संबंधित संशय समस्याओं के निराकरण के लिए विद्यालय कोचिंग जाने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भी कोरोना के सबंन्ध में जारी दिशा निर्देश प्रभावी रहेंगे। कलेक्टर खान ने बताया कि 11 जनवरी से काॅलेजाें में 50 फीसदी क्षमता के साथ पढ़ाई हाेगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग से आदेश जारी किया जाएगा। इसके अलावा नई गाइडलाइन की अन्य पाबंदियां भी मंगलवार से लागू हाेगी।

15 प्लस वाले विद्यार्थी टीका लगवाने स्कूल आ सकेंगे। कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि जिले के नगर परिषद व नगरपालिका क्षेत्र में स्कूलें बन्द रहने पर भी 15+ एज ग्रुप के बच्चे अपने परिजनों की स्वीकृति लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए स्कूल आ सकेंगे। आरसीएचओ डाॅ. दयानंद सिंह ने बताया कि स्कूलाें में वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!