Jaipur भारत बंद के आह्वान पर प्रदर्शन, बंद का रहा मिलाजुला असर
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! भारत बंद के आह्वान पर किसान मोर्चा का राजस्थान में भी प्रदर्शन किया गया. किसान नेताओं ने केन्द्र की सरकार और उसके एनडीए गठबंधन को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोट के जरिए किसानों की ताकत का अहसास कराने का दावा भी किया.केंद्र की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का एक वर्ग लंबे समय से आंदोलन कर रहा है.
किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज भारत बंद का आह्वान किया. किसानों के आह्वान पर बंद को सफल बनाने के लिए अलग-अलग संगठन सड़क पर भी उतरे. किसान और उनके समर्थक संगठन सबसे पहले शहीद स्मारक पर जुटे. यहां से किसानों ने रैली के रूप में अपना मार्च शुरू किया. केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किसानों ने केंद्र की तरफ से लाए गए तीनों कृषि कानून वापस करने की मांग रखी. इन किसानों ने एमआई रोड समेत परकोटे के बाजारों में भी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. व्यापारियों ने भी किसान रैली निकलने के दौरान कुछ देर अपने प्रतिष्ठान बंद किए लेकिन रैली के निकलते ही कारोबारियों की दुकानें फिर से खुल गई.
किसानों की रैली शुरू होते ही एमआई रोड पर किसानों का गुस्सा व्यवस्थाएं संभाल रहे पुलिस अधिकारियों पर फूट पड़ा. उनका कहना था कि जब पुलिस को रैली के रूट की जानकारी पहले ही दे दी गई थी तो फिर पुलिस ने खासा कोठी की तरफ से एमआई रोड पर आने वाले ट्रैफिक को क्यों नहीं रोका? नाराज किसान इस पर विरोध जताते हुए मौके पर ही सड़क पर बैठ गए और एमआई रोड को जाम कर दिया. MI रोड जैसी मुख्य सड़क जाम होते देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,किसान नेता माधव ने पुलिसकर्मियों को अपनी नाराजगी से वाकिफ कराया, उसके बाद पुलिस के अधिकारी और जवान हरकत में आए.किसानों ने साफ कह दिया कि अभी आंदोलन को 10 महीने हुए हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो देश का किसान इस आंदोलन को 10 साल भी चलाने के लिए तैयार है.
आंदोलनकारियों से गुजारिश करके एक तरफ किया और पूरा ट्रैफिक निकाला. इसके बाद एमआई रोड पर किसान रैली के दौरान ट्रैफिक पूरी देर रोक दिया गया. पर शहर के अंदरूनी इलाकों से होती हुई किसानों की रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक आम सभा में तब्दील हो गई. यहां किसान आंदोलन और बंद समर्थक नेताओं ने सभा को संबोधित किया.
जयपुर न्यूज़ डेस्क !!!