×

Rajasthan के Ajmer में पिछले 67 दिन में 418 पॉजिटिव, संक्रमित में 18 साल तक के 40 बच्चे शामिल      

 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में नवंबर, दिसंबर व जनवरी यानी पिछले 67 दिनों में कोविड-19 के 418 रोगी सामने आए हैं। इन संक्रमितों में 18 साल तक के 40 बच्चे भी शामिल है। 418 केसेज में से 35 ऐसे संक्रमित हैं, जिन्हें एक भी कोविड वैक्सीन नहीं लगी है। दूसरी और विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन की वजह से लोगों में एंटीबॉडी बनी है। जिस कारण पहली और दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में संक्रमित अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं। हालांकि जेएलएन में ऑक्सीजन के 957 बेड, आईसीयू बेड 129 व वेंटिलेटर 118 रिजर्व है।

जेएलएन के कोविड-19 के प्रभारी व मेडिसन यूनिट के वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनिल सांमरिया ने बताया कि यह तो साफ है कि कोविड वैक्सीनेशन के कारण लोगों के शरीर में इम्यूनिटी काफी बढ़ गई है। पहली व दूसरी लहर में शुरुआती 5 दिनों में ही कोविड-19 का असर दिखना शुरू हो जाता था। लेकिन अभी तक 67 दिनों में कोई मरीज अस्पताल नहीं पहुंचा है। पहले 5 दिनों में गले में खराश, सांस फूलना, बुखार और बाद में लंग्स तक वायरस पहुंच जाता था। यही जानलेवा होता था, लेकिन अब ओमिक्रॉन वेरियन की दस्तक के बाद भी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 0 ही है। सभी संक्रमितों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है और उनकी तबीयत में सुधार है। वहीं, जेएलएन में सुपर कोविड-19 पूरी तरह से तैयार रखा गया है।

अजमेर जिले में गुरुवार को 87 नए कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमण दर 4.65% रही। बीते 48 घंटे में 187 कोरोना केस मिल चुके हैं। गुरुवार को मिले संक्रमितों में अजमेर शहर में मोती विहार क्षेत्र निवासी 8 साल की बच्ची भी शामिल है। 1 नवंबर से जिले में 18 साल तक के 40 बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं तीसरी लहर में 20 ओमिक्रॉन मरीज भी आए हैं, सभी नेगेटिव आ चुके हैं।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!