Nagaur में चोरों ने सुने मकान से उडाया 6.50 लाख का सामान, सोने-चांदी के जेवरात ले हुए फरार
नागौर न्यूज़ डेस्क, जिले के मेड़ता थाना क्षेत्र के कात्यासनी गांव में एक सुने मकान से केश और जेवरात सहित करीब 6.50 लाख का सामान चोरी हो गया। घटना मंगलवार देर रात की है। पीड़ित परिवार सहित अपने खेत में निवास करता है और घटना वाली रात भी वहीं पर था। पीछे सुने पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए ताले तोड़ दिए। चोरों ने घर में रखे 15 हजार केश सहित 12 तौला सोने और 40 तौला चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बुधवार सुबह जब पीड़ित परिवार सहित मकान पर पहुंचा और वहां ताले टूटे हुए देखा तो घटना का पता चला। फिलहाल बुधवार शाम मेड़ता पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
स्वराजपाल पुत्र रामपाल जाट निवासी कात्यासनी ने बताया कि मंगलवार देर रात उसके कात्यासनी स्थित घर में 15 हजार केश सहित 12 तौला सोने और 40 तौला चांदी के जेवरात चोरी हो गए। घटना के समय स्वराजपाल व उसका परिवार खेत पर था। सुबह घर पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। पड़ताल करने पर 5 हजार केश सहित 12 तौला सोने और 40 तौला चांदी के जेवरात गायब मिले।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!