×

Sikar के Chidawa में चिड़ावा में फुटपाथ खाली करो अभियान शुरू, 2600 रुपए जुर्माना वसूला

 

सीकर न्यूज़ डेस्क, शहर के बाजार एवं प्रमुख मार्गों पर फुटपाथ के अतिक्रमण को हटवाने के लिए नगरपालिका ने बुधवार को विशेष अभियान शुरू किया। ईओ जुबेर खान की अगुवाई में दोपहर साढ़े बारह से तीन बजे तक ये अभियान चला। पहले दिन पंडित गणेशनारायण मार्ग स्थित चौधरियों के कुएं से मैन मार्केट, विवेकानंद चौक, पुरानी तहसील रोड और कबूतरखाना इलाके में दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया गया। इस दौरान मैन मार्केट व पुरानी तहसील रोड पर कुछेक दुकानदारों ने कार्यवाही का आंशिक विरोध किया। लेकिन ईओ खान व उनकी टीम के सख्त लहजे एवं समझाइश ने विरोध शांत कर दिया।

अभियान के दौरान कई दुकानों के आगे रखे लोहे-लकड़ी के तख्ते व अन्य सामान जब्त भी किया गया। वहीं 13 लोगों के चालान काटे जाकर उनसे दो हजार 600 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। गौरतलब है कि मंगलवार को उपखंड कार्यालय में हुई कोविड संबंधी बैठक में एसडीएम संदीप चौधरी एवं व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के बीच बाजार-सड़कों पर हो रखे अतिक्रमण को हटवाने पर भी चर्चा हुई थी। नगरपालिका ईओ ने बताया कि शहर सौंदर्यीकरण व ट्रेफिक व्यवस्था सुधार को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों और व्यापार संगठनों से अभियान में सहयोग करने के लिए कहा है।

चिड़ावा में नगरपालिका द्वारा बुधवार से चलाए गए अभियान में जेईएन नवीन सैनी, एसआई नरेंद्रसिंह शेखावत, आरआई कुलदीप राव, जमादार विनोद, कपिल कटेवा कासी, राजेंद्र चंदेलिया, अमित, अनिल, मंजीत यादव, सुनील श्योराण ने भाग लिया।  

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!