गहलोत गुट का दावा- नंबर गेम हमारे पास, पहले दिन फ्लोर टेस्ट कराने की तैयारी
राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच गहलोत और पायलट गुट के विधायक बाडेबंदी में ठहरे हैं। गहलोत खेमे के विधायक जैसलमेर के सूर्यमहल पैलेस होटल में हैं। सरकार बचाने के तमाम प्रयासों के में जुटा गहलोत गुट अब 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा स्तर के पहले दिन फ्लोर टेस्ट कराने की तैयारी में है। जैसलमेर में कांग्रेस थिंक टैंक की लगातार हो रही बैठकों में 14 अगस्त को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने पर फैसला लिया गया है।
बताया जा रहा है कि पहले दिन फ्लोर टेस्ट कराने की एक वजह ये भी है कि गहलोत खेमे को बागी विधायकों से आस हैं। बताया गया है कि बागी विधायकों में 4-5 विधायक ऐसे हैं जो पार्टी लाइन के बाहर नहीं जा सकेंगे। बता दें कि ये वो विधायक हैं जिनके बारे में गहलोत गुट की ओर से दावा किया जा रहा है कि बागी विधायकों में से कुछ विधायक लौटकर हमारे पास आएंगे।
Read More…
अमेरिका में टिकटॉक बैन, डोनाल्ड ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक को दी मंजूरी
Corona India: कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड 62 हजार केस