दौसा: भाण्डारेज मोड़ पर दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
राजस्थान: दौसा सदर थाना क्षेत्र के भांण्डारेज मोड़ पर एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक टैंकर और एस सवारी जीप की भीषण भींडत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह भीड़ंत इतनी तेज थी कि जीप में सवार करीब चार लोगों ने मौकें पर ही दम तोड़ दिया तथा इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए हैं।
जिनको दौसा के जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया हैं। इस हादसे में पांच लोगों के गम्भीर घायल होने की भी खबर सामने आ रही है जिनको इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया है। उन पांचो में से करीब तीन लोगो की मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि मरने वालो की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजा तथा यातायात को वापस से चालू किया गया।