×

भारत के 76 जिले लॉकडाउन, यहां जानिए राज्यों का हाल

 

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली, पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों के कुल 76 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। कोरोना के कारण कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे। देशभऱ के 76 जिलों को लॉकडाउन करने से 31 मार्च तक लोग अपने घरों में रह सकेंगे। राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का फैसला पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के ऐलान के बाद लिया गया है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों ने पूरी तरह से समर्थन किया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार बंद रहे और रेल-मेट्रो तक सब कुछ बंद रहा।

कोरोना के 408 केस सामने आ चुके हैं। 7 लोग कोरोना के कारण दम तो़ड़ चुके हैं। भारत में कोरोना के अगले स्टेज पर कदम रखने को लेकर चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही है। कोरोना वायरस से देशभर में हालात इतने नाजुक हो गए हैं कि जनता कर्फ्यू के बीच आधे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉक डाउऩ के दौरान जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। लॉकडाउन को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। क्या भारत लॉकडाउन से कोरोना के खिलाफ जंग जीत पाएगा।

महाराष्ट्र में 89 केस, केरल में 67 केस, दिल्ली में 27 केस, राजस्थान में 28 केस, उत्तर प्रदेश में 26 केस, तेलंगाना में 27 केस, कर्नाटक में 26 केस, गुजरात में 18 केस, हरियाणा में 18 केस, पंजाब में 21, लद्दाख में 13 तमिलनाडु में 9, मध्यप्रदेश में 5, आंध्रप्रदेश में 5, चंडीगढ़ में 6, पश्चिम बंगाल में 7, उत्तराखंड में 3, बिहार में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, पुडुचेरी में 1, छत्तीसगढ़ में 1, जम्मू-कश्मीर में 4, मध्य प्रदेश में 5 केस कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं।

Read More….

कोरोना को लेकर बोले PM मोदी, लॉकडाउन का लोग गंभीरता से करें पालन

कोरोना के प्रकोप के बीच देश के 76 जिले लॉकडाउन, यहां जानिए राज्यों का हाल

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारों ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली, पंजाब, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों के कुल 76 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। भारत के 76 जिले लॉकडाउन, यहां जानिए राज्यों का हाल