Bhilwara में रिकवरी रेट से ज्यादा कोरोना संक्रमण की दर, जिले में 2 हजार से ज्यादा केस एक्टीव
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में आ रहे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा रिकवर हो रहे मरीजों से कई प्रतिशत ज्यादा है। ऐसे में रिकवरी रेट को लेकर डॉक्टरों ने चिंता का विषय बताया है। जिले में बुधवार को 213 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं बुधवार को 90 मरीज रिकवर भी हुए है। अधिकारियों ने इस बात की राहत जताई है कि अभी तक सामने आए मरीजों में से कोई मरीज गंभीर नहीं है। जिसके कारण स्थिति अभी संक्रमण तक ही बनी हुई है। अभी यह जिले के लिए राहत का विषय नहीं है। अभी से जिले में 2 हजार से ज्यादा एक्टीव मरीज बने हुए है।
डिप्टी एसीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि बुधवार को जिले में 213 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसके लिए 1750 लोगों के सैम्पल की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी जिले में 2548 एक्टीव केस है। साथ ही बताया कि इस मौसम में सर्दी जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है। इनमें भी ज्यादातर लक्षण कोरोना के ही होते है। ऐसे में अस्पताल में काफी सावधानी भी बरती जा रही है। साथ ही मरीज में लक्षण नजर आते ही उसके सैम्पल लिए जा रहे है। और रेंडम सैम्पल भी लिए जा रहे है। ताकि इस संक्रमण की स्थिति को इसी स्तर पर काबू में कर लिए जाए।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!