×

Bikaner में फूटा कोरोना का बम, कोई ऐसा  नहीं जहां कोविड पॉजिटिव नहीं मिल रहे           

 

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों और युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अधिकांश संक्रमितों की उम्र तीस साल से कम है, वहीं दस साल से कम उम्र के बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 58 पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें तीस की उम्र तीस साल से कम है। इन तीस में भी आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की उम्र पंद्रह साल से भी कम है।

कोरोना रोगियों की सूची देखने पर एक तथ्य ये भी सामने आया है कि बाहर से आने वाले यात्री बीकानेर में लगातार इस बीमारी को फैला रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। इनमें कुछ होटल का एड्रेस लिखा रहे हैं, जहां वो रुके हुए हैं। वृंदावन होटल के आधा दर्जन पॉजिटिव आ चुके हैं। ये होटल में रुके हुए हैं या फिर होटल के कर्मचारी है, ये अभी स्पष्ट नहीं है। बच्चों में पॉजिटिव आने का सिलसिला अभी जारी है। दस साल की एक बच्ची सुराणों के मोहल्ले में संक्रमित हो गई। इसके अलावा पंद्रह साल का एक लड़का ठंठेरा मोहल्ला में पॉजिटिव हो गया है। वहीं मुरलीधर व्यास कॉलोनी से भी एक ग्यारह साल का एक स्टूडेंट पॉजिटिव आया है। शिवबाड़ी एरिया में 19 साल का युवक पॉजिटिव है। पवनपुरी में बारह साल का लड़का संक्रमित हो गया है।

जिस तरह पहली लहर में कोरोना की चपेट में सबसे पहले पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर्स आए थे, वैसे ही इस बार भी बड़ी संख्या में डॉक्टर्स खुद संक्रमित हो गए हैं। पीबीएम के सुपरिडेंट डॉ. परमेंद्र सिरोही के बाद अब मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर बालकिशन गुप्ता भी पॉजिटिव आ गए हैं। डॉ. गुप्ता खुद रोगियों को देख रहे थे, अचानक सिरदर्द व कमजोरी आने पर तुरंत सभी मरीजों को छोडकर अपनी जांच करवाई, जिसमें पॉजिटिव आए।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!