×

Congress Campaign : सड़कों के बाद अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस का बड़ा अभियान

 

जेईई और नीट परीक्षाओं को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। शुक्रवार को कांग्रेस दोनों परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ सड़कों पर उतरी। लेकिन कांग्रेस का सोशल मीडिया पर अभियान जारी है। इस कैंपेन के तहत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर हैंडल पर अपना वीडियो जारी किया है। वीडियो पोस्ट के जरिए सीएम गहलोत ने कहा कि कौन नहीं चाहगे कि परीक्षाओं का आयोजन हो। लेकिन कोरोना संकट और बाढ़ से उपजे हालातों के बीच यातायात की व्यवस्था नहीं है। होटलों पर ताले लगे हुए हैं तो केंद्र सरकार परीक्षा करवाने की जिद्द पर अड़ी है।

जेईई और नीट की जो छात्र परीक्षा देते हैं अपना करियर बनाने के लिए पहुत परिश्रम करते हैं। परीक्षा देने के लिए अपने अभिभावकों के साथ सेंटर पर पहुंचते हैं। लेकिन उनके सेंटर कोसों दूर हैं। वो वहां कैसे पहुंच पाएंगे। अगर चले भी गए तो वे कहां पर ठहरेंगे। कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हैं तो बच्चे कैसे आ पाएंगे। कोरोना और बाढ़ से स्थिति अलग बनी हुई है।

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो हमारे एग्माम होने जा रहे हैं। कई जगह गांव-गांव में सेंटर बनाए हैं। इस वजह से हम लोग ये कोशिश करने में लगे हैं किसी तरह से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुए परीक्षा करवाना है। लेकिन नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर अलग स्थिति है। इनमें 25 लाख से ज्यादा छात्र बैठेंगे। ऐसें में केंद्र सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लें।

Read More…
Congress Campaign : सड़कों के बाद अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस का बड़ा अभियान
LAC tension: भारत-चीन के बीच सैन्य स्तर की वार्ता अगले हफ्ते, इन मुद्दों पर बनेगी बात