×

Coronavirus Rajasthan: कोरोना को लेकर CM गहलोत ने की डॉक्टरों से चर्चा, दिए ये अहम सुझाव

 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब यह लोगों के लिए जंग बन गया है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गहलोत कोरोना जागरुकता संवाद कार्यक्रम में डॉक्टरों के साथ प्रदेश की जनता से रूबरू हो रहे थे। सीएम गहलोत ने कहा कि भारत दुनिया में ऐसा देश बन गया है जहां रोजोना एक लाख के करीब कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। आज कोरोना महामारी लोगों की लड़ाई बन गया है। इस घातक वायरस से बचाव के लिए खुद को आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश सक्रिय बना हुआ है। कोरोना से बचाव को लेकर हमने हर स्तर पर काम किया है ताकि कोई कमी नहीं रखी जाए। गहलोत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लापरवाही नहीं बरतनी है। कोरोना को गंभीरता से लेते हुए प्रोटोकॉल की पालनना करनी होगी। इससे बचाव ही इसका एक उपाय है।

गहलोत ने कहा कि चिकित्सकों ने मार्च में ही कोरोना संक्रमण को लेकर चेताया था। जिसका फायदा राजस्थान को मिला है। प्रदेश में संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य मित्र तैयार किये थे। निरोगी राजस्थान अभियान की शुरुआत की थी। गहलोत ने कहा कि प्रदेश की 8 हजार पंचायत इस कार्यक्रम से जुड़ी हैं। इसका सोशल मीडिया पर भी प्रसार किया गया है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए चिकित्सकों ने प्रदेश की जनता को कोरोना से बचने के बारे में बताया है।

Read More…
Coronavirus Rajasthan: कोरोना को लेकर CM गहलोत ने की डॉक्टरों से चर्चा, दिए ये अहम सुझाव
Bihar Election 2020: बिहार चुनाव को लेकर राजद का बड़ा कदम, महागठबंधन को विस्तार देने की कवायद शुरू