Blackbuck Poaching Case: हिरण शिकार केस में फिर टली सुनवाई, दबंग के वकील बोले-कोरोना में कैसे आएं सलमान…
राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान मंगलवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए। उन्होंने कोरोना महामारी का हावाला देते हुए पेशी से छूट देने के लिए जिला अदालत में अर्जी दायर की थी। इस पर अगली सुनवाई 16 जनवरी को होनी है। अदालत ने कोरोना काल में सलमान खान को छठी बार रियायत दी है। इस केस में उन्होंने अब तक 15वीं बार हाजरी माफी ली है।
इस मामले में सलमान खान को जोधपुर जेल भेजा गया था। आर्म्स एक्ट के मामले में सलमान को अदालत ने बरी कर दिया था।तीन दिन बाद उन्हें कोर्ट से जमानत पर रिहा किया गया था। बता दें कि जोधपुर पुलिस ने सलमान खान और अन्य के खिलाफ 1998 को काला हिरण शिकार करने के मामले में केद दर्ज किया था। सलमान खान के खिलाफ हिरण शिकार का मामला विश्नोई समुदाय के लोगों ने दर्ज कराया था। इसके बाद सलमान खान को 12 अक्टूबर 1998 को गिरफ्तार किया गया था।
Read More…
Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, सरकार के न्यौते पर बैठक जारी…
GHMC Election 2020: हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज, बीजेपी-ओवैसी और TRS में कांटे की टक्कर…