×

Ajay Maken Rajasthan Feedback 2020: माकन आज फिर पहुंच सकते हैं जयपुर, कांग्रेस नेताओं से फीडबैक मीटिंग

 

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज रात तक जयपुर पहुंच सकते हैं। बुधवार से माकन प्रदेश में संभागवार नेताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे। कांग्रेस से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं का अजय माकन मन टटोलेंगे। वह जयपुर संभाग के हर जिले के नेताओं से बात करेंगे। कांग्रेस नेताओं के साथ होने वाले बैठकों के जरिए संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए। गहलोत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर कांग्रेस नेताओं सें चर्चा होनी है। साथ ही जनता के बीच पकड़ को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर माकन विचार करेंगे।

माकन अपने दौरे में प्रत्येक जिले से 50 से ज्यादा लोगों के साथ फीडबैक मीटिंग करेंगे। इनमें विधायक, पूर्व विधायक, संगठन से जुड़े पदाधिकारी, सांसद प्रत्याशी, प्रमुख कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। माकन प्रदेश कांग्रेस और सरकार के लिए बेहतर वर्किंग मॉडल का एक प्लान तैयार करेंगे। साथ ही कांग्रेस पार्टी में किस तरह से गुटबाजी को खत्म किया जाए। इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी। पिछले दिनों गहलोत सरकार में गुटबाजी को लेकर विवाद छिड़ा था।

अब पायलट और गहलोत खेमे में सुलह हो चुकी है। लेकिन अंजरखाने उपजे असंतोष को खत्म करना अजय माकन के लिए चुनौती से कम नहीं है। इनका फीडबैक का ब्योरा कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन को लेकर माकन के प्रदेश कार्यक्रम को टाल दिया गया था। लेकिन अब फिर से माकन का प्रदेश प्रवास गहलोत सरकार के लिए कई मायनों में अहम है।

Read More…

Kangana ranaut vs Shiv sena: कंगना के खिलाफ ठाणे पुलिस में शिकायत, राजद्रोह का दर्ज हो सकता है केस

Ajay Maken Rajasthan Feedback 2020: माकन आज फिर पहुंच सकते हैं जयपुर, कांग्रेस नेताओं से फीडबैक मीटिंग