×

Sikar में 79 नए कोरोना संक्रमित, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी हुए संक्रमित           

 

सीकर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के सीकर जिले में कोविड 19 ने फिर रफ्तार पकडऩा शुरू कर दिया है। जिले में रविवार को 79 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें 3 पुलिसकर्मी व 4 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है। हालांकि दो मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 218 हो गई है। पूर्व संक्रमित 2 स्वस्थ हुए है। तीसरी लहर की दस्तक के साथ ही चिकित्सा विभाग मुश्तैदी सेआमजन को बचाने में जुटा हुआ है। चिकित्सा विभाग ने आमजन से कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालन करने और वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है।

सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में 25, फतेहपुर ब्लाक में 5, खण्डेला ब्लॉक में 5, कूदन ब्लॉक में 8, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 4, नीमकाथाना ब्लाक में 3, पिपराली ब्लॉक में 5, और श्रीमाधोपुर क्षेत्र मे 17 व दांता ब्लॉक में 7 जने कोरोना संक्रमित आये हैं।

डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 2 लाख 21 हजार 975 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 774 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 99 हजार 433 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है। विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 78 हजार 897 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 31 हजार 235 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 30 हजार 682 स्वस्थ हो चुके हैं। 768 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग सोमवार से हैल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीडि़त 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन की अतिरिक्त डोज लगाएगा। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में 10 हजार 158 हैल्थ वर्कर्स, 10 हजार 46 फ्रंटलाइनवर्कर्स और 4104 व्यक्ति 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक है। जिन्हे कोविड-19 की दोनो डोज़ लग चुकी है और दूसरी डोज के 9 माह या 39 सप्ताह पूर्ण हो गये हैं। इसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा। पहले वाले रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही ये डोज लगाई जाएगी। ऑफ लाइन व ऑन रजिस्ट्रेशन पर वैक्सीन की प्रक्रिया जारी रहेगी।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!