Alwar में पिछले 24 घंटे में आए 754 नए कोरोना केस, 970 मरीज हुए रिकवर
Jan 25, 2022, 11:23 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में सोमवार काे काेराेना के 754 नए मरीज आए। तीसरी लहर में दूसरी बार रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए पॉजिटिव से ज्यादा रही। अलवर में 970 मरीज रिकवर हुए हैं। अब जिले में कोरोना के 7 हजार 384 एक्टिव केस हैं। जिले में दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 14 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।
जिले भर में पिछले 19 दिनों में 14 हजार 673 संक्रमित आ चुके हैं। पिछले कई दिनों कोरोना के केस 1 हजार से अधिक आते रहे हैं। सोमवार को कुछ केस कम हुए हैं। बीच में 1400 से भी ज्यादा पॉजिटिव एक दिन में आए हैं।
अकेले अलवर शहर से 13 दिन में 4 हजार 81 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। सोमवार को 107 कोरोना संक्रमित आए हैं। अलवर शहर में सबसे अधिक संक्रमित आने का दौर जारी है।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!