Churu नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हंगामा के बीच 50 करोड़ churu बजट पारित
चूरू न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक सोमवार दोपहर हुई। बैठक के शुरू में ही हंगामा हो गया। एक सदस्य का परिजन तो पुलिसकर्मी से उलझता नजर आया। बजट वर्ष 2022-23 के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। कुल 11 एजेंडों में से एक अस्वीकृत किया गया।
बैठक के शुरू में पार्षद लिखमीचंद ने आयुक्त की अनुपस्थिति में बैठक बुलाने पर ऐतराज किया। सभापति पायल सैनी ने बताया कि पूर्व में आयुक्त के स्थानांतरण होने के चलते बैठक को स्थगित किया गया था। अभी ऐसी स्थिति नहीं है। पार्षद राजकुमार ने बताया कि एजेंडों को लेकर सदस्यों की राय नहीं ली जाती है। शहर के विकास पर किसी तरह की चर्चा नहीं हो रही है। बैठक के दौरान शहर के जोनल प्लॉन पर चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि शहर में ऐसे कई परिवार है जो कि पक्का निर्माण कर परिवार के साथ रह रहे हैं। जोनल प्लॉन में बसे परिवारों की भूमि को वन क्षेत्र व सरकारी होना बताकर पट्टे देने से इंकार किया जा रहा है। इस पर नगरपरिषद के अधिकारियों ने बताया कि वन भूमि पर पट्टे देने का अधिकारी परिषद प्रशासन के पास नहीं है।
बैठक के दौरान प्रस्ताव संख्या सात जिसमें वर्ष 2019-20 गंदे पानी की डिग्गियों के संचालन के लिए 24.50 लाख व वर्ष 2020-21 में गंदे पानी की डिग्गियों के संचालन के लिए 21 लाख की स्वीकृति पर विचार चल रहा था। पार्षद घनश्याम ने कहा कि अधिकारियों व संवेदक की मिलीभगत के कारण नियम विरूद्ध समय सीमा बढ़ाई गई है। ठेकेदार को निजी लाभ देने का आरोप लगाते हुए सभापति के कुर्सी के पास जा पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के पार्षदों ने सीट के पास जाकर अपनी बात रखने की बात कही गई। पार्षद घनश्याम का कहना था कि उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है। शोर-शराबे के दौरान पार्षद घनश्याम व तौफीक सदन के बीच में आ गए। ऐसे में माहौल गर्मा गया। पार्षद में नौंक-झौंक बहस में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहसबाजी चलती रही।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!