×

Jhunjhunu में एक ही स्कूल के 36 बच्चे पॉजिटिव मिले

 

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, बच्चों को कोरोना टीका लगाने में झुंझुनूं पीछे रह गया है। झुंझुनूं जिला लक्ष्य को हासिल करने में पीछे है। जिले में अभी तक सिर्फ 71.73 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल हुआ है। झुंझुनूं जिले में 20 जनवरी तक एक लाख 14 हजार 200 बच्चों को ही कोरोना के टीके लग पाए हैं। सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के लिए 15 से 18 साल के बच्चों को जिले में 159209 बच्चों को चिन्हित किया गया था। इनमें से एक लाख 14 हजार 200 बच्चों को कोरोना का टीका लग चुके है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव बच्चे मिल रहे हैं। जिले में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। बच्चों का आंकड़ा काफी ज्यादा है। बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में खास बात यह है कि 47 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज गुरुवार की रिपोर्ट में कजड़ा की नवोदय स्कूल में 36 बच्चे पॉजिटिव आए हैं।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!