Jhunjhunu में कोरोना के 38 केस में से 12 बच्चे, बिजलीकर्मी पॉजिटिव आने से लगा दफ्तर पर ताला
झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, जिले में मंगलवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 12 बच्चों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल हैं। जिले में सर्वाधिक 18 नए पॉजिटिव खेतड़ी ब्लॉक में मिले हैं, जबकि नवलगढ़ में दो, चिड़ावा में तीन, उदयपुरवाटी में दो, मलसीसर में चार,सूरजगढ़ में पांच और झुंझुनूं में चार केस मिले हैं।
उधर, मुकुंदगढ़ डिस्कॉम कार्यालय में एक लिपिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय तीन दिन के लिए बंद किया गया है। डिस्कॉम एईएन मुकेश कुमार टेलर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद 19 से 21 जनवरी तक कार्यालय बंद रहेगा।
एईएन ने बताया कि कार्यालय बंद होने के चलते 20 जनवरी को जमा होने वाले मुकुंदगढ़ शहर, घोड़ीवारा कलां व घोड़ीवारा खुर्द के बिजली बिलों को जमा करवाने की अंतिम तिथि को बढाकर 25 जनवरी कर दिया गया है। उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिल जमा करवा सकते हैं।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!