×

Farm bill 2020: पंजाब NDA में फूट के बाद हरियाणा सरकार की बारी तो नहीं…

 

कृषि विधेयकों के विरोध में अकाली दल और बीजेपी में ठन गई है। वहीं मोदी सरकार के कृषि बिल को लेकर किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मु्द्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिरमत कौर ने मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को इस्तीफा दे चुकी हैं। लेकिन यह मुद्दा क्या यहीं समाप्त हो जाएगा? या बीजेपी और उसकी सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी अकाली दल के रास्ते अलग-अलग होंगे।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। यहां भाजपा और दुष्यंत की पार्टी जेजेपी की सरकार है। उनकी सरकार को किसानों का हमेशा समर्थन मिलता रहा है। अगर किसानों के लिए वे कोई बड़ा ऐलान करते हैं तो खट्टर की सरकार पर सियासी खतरा मंडरा सकता है। इसकी वजह है कि जेजेपी के समर्थन से ही बीजेपी सरकार चल रही है। दुष्यंत के लिए यह धर्म संकट बन गया है।

पंजाब के बादल परिवार और हरियाणा के चौटाला परिवार में मित्रता के गहरे रिश्ते हैं। इस वजह से चतुराई से अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने किसानों के मुद्दे पर इन संबंधों को खींच लाए। लोकसभा में विधेयक का विरोध करते हुए बादल ने दुष्यंत के दादा चौधरी को किसानों का मसीहा कहा है। हालांकि, अब तक दुष्यंत की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों के आंदोलन की शुरूआत हरियाणा के पीपली से हुई थी। जहां पर पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज किया था। पंजाब और हरियाणा मं किसानों के साथ आढ़तिये इसका विरोध कर रहे हैं।

Read More…
SBI ATM Rules: आज से बदल जाएगा SBI एटीएम से कैश निकालने का नियम, जानें पूरी प्रक्रिया
New Farm bill 2020: कृषि बिल का विरोध तेज, पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर किसान ने खाया जहर