×

Thane मनसे नेता अविनाश जाधव ने सरकार के इस फैसले से जताई नाराजगी 

 

महाविकास अघाड़ी सरकार के सत्ता में आने के बाद से महाराष्ट्र में उथल-पुथल मची हुई है। इसलिए हम कोई कार्यक्रम नहीं मना सकते। उधर, विधायकों के परिजनों की शादी की रस्में मनाई जा रही हैं. मनसे नेता अविनाश जाधव ने कहा है कि कोविड काल में त्योहारों पर रोक नहीं लगाई जाये .

वह कौन है जिसने यह निर्णय लिया कि कोविड काल में दहीहांडी उत्सव नहीं होगा? यह सवाल मनसे ठाणे पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने उठाया है। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का आदेश आया तो हम दहीहांडी मनाएंगे.दहिहांडी समन्वय समिति की बैठक में मनसे नेता बाला नंदगांवकर को भी बोलने नहीं दिया गया. विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली टीम को भी समन्वय समिति की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। अविनाश जाधव ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लिए गए फैसले पर मनसे ने नाराजगी जताई है।