जब विकास विमान ने उड़ान भरी थी तब मैं पायलट था: एकनाथ शिंदे
Apr 18, 2025, 13:30 IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को कहा कि जब पिछली महायुति सरकार का 'विकास विमान' उड़ा था, तब वह 'पायलट' थे और देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार 'सह-पायलट' थे।