Beating the Retreat के बाद दूसरे सबसे बड़े ड्रोन शो की मेजबानी करेगा मेहेम स्टूडियो
May 17, 2022, 14:23 IST
महाराष्ट्र न्यूज डेस्क !!! मुंबई में मंगलवार रात (17 मई) को महालक्ष्मी रेस कोर्स में शहर का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित होगा। इसका आयोजन मोबाइल ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म मेहेम स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा। इसमें 750 से ज्यादा ड्रोन शामिल होंगे। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा। यह भारत में बने गेम टाइटल को भी रिवील करेगा।29 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित बीटिंग द र्रिटीट समारोह के बाद यह ड्रोन लाइट शो भारत का दूसरा सबसे बड़ा शो है।चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इतने बड़े पैमाने पर ड्रोन शो करने वाला भारत चौथा देश बन गया है। इस शो को बोटलैब्स द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है।ड्रोन शो 17 मई को रात 8 बजे मुंबई के मशहूर महालक्ष्मी रेस कोर्स में शुरू होगा। इसका समापन आकाश में क्यूआर कोड के साथ होगा। अभी तक भारत के नाम कोई बड़ा गेमिंग टाइटल नहीं रहा है। इसको लेकर बेंगलुरु स्थित गेमिंग स्टूडियो ने वादा किया था, वह भारत को गेमिंग का खिताब दिलाकर रहेंगे। ऐसे में यह ड्रोन शो इस वादे को पूरा करेगा।
--आईएएनएस
मुंबई न्यूज डेस्क !!!
पीके/एसकेपी