×

Bhopal gas accident की बरसी पर लोग सड़कों पर उतरे

 

मध्य प्रदेश की राजधानी में 36 साल पहले हुए गैस हादसे की बरसी पर पीड़ितों ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया और वारेन एंडरसन के पुतले का दहन किया। इसके साथ ही मानव श्रृखंला भी बनाई। राजधानी में 36 साल पहले दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी जहरीली गैस के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में हजारों लोग पीड़ित भी हुए। बीमारियों से ग्रसित हैं। हादसे की बरसी पर पीड़ितों के जख्म एक बार फिर हरे हो गए। पीड़ितों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

गैस संयंत्र के सामने जमा हुए लोगों ने मानव श्रृंखला बनाई और वारेन एंडरसन के पुतले का दहन किया। विभिन्न संगठनों की अगुवाई में जमा हुए लोगों ने अमेरिकी सरकार और भारत सरकार के रवैए की आलोचना की।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस