जबलपुर में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़, दोस्ती न करने पर जान से मारने की धमकी, दो माह बाद दर्ज हुई FIR
Jul 28, 2025, 07:00 IST
गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 26 मई की है। छात्रा हमेशा की तरह महानदाना जिम में व्यायाम करने गई थी। लौटते समय राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक युवक ने उसे रोक लिया।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि युवक का नाम अतुल सचान था। उसने उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश की और दोस्ती करने का दबाव बनाया। छात्रा को संभलने का मौका नहीं मिला और आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उसने उसे धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गई।