×

रेत रॉयल्टी ऑफिस में भाजपा नेता की दबंगई, सीहोर में आधी रात लाठी-डंडों से तोड़फोड़ और कैशियर से मारपीट

 

सीहोर के शाहगंज में भाजपा मंडल मंत्री की दबंगई का मामला सामने आया है। भाजपा नेता गौरव राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैंड रॉयल्टी कार्यालय में लाठी-डंडों से तोड़फोड़ की। पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह सब कुछ वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जो करीब तीन मिनट 42 सेकंड लंबा है। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात 12:05 बजे घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवासा स्थित यूफोरिया एंड मिनरल्स लिमिटेड कंपनी के रॉयल्टी कार्यालय में काम करने वाले राहुल वर्मा ने शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार और शुक्रवार की रात वह जनवास गांव स्थित कंपनी के रेत रॉयल्टी कार्यालय में कैश काउंटर पर बैठे थे। इसी बीच शाहगंज के नांदनेर निवासी भाजपा नेता राजवर्धन उर्फ ​​गौरव राजपूत अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर कार्यालय में घुस आए और कहने लगे कि नांदनेर गांव से रेत का ट्रक क्यों निकल रहा है? इसी मुद्दे पर बहस करते हुए हमला कर दिया गया। हमले में राहुल वर्मा के हाथ में चोट आई तथा कार्यालय उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मारपीट और तोड़फोड़ का आरोपी गौरव राजपूत भाजपा शाहगंज मंडल कार्यकारिणी में हाल ही में नियुक्त मंत्री है। एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।