मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा के लिए 16 लोग गिरफ्तार
Apr 18, 2025, 17:30 IST
मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार रात हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में अब तक कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। गुना कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह भदौरिया ने द हिंदू को बताया कि शनिवार देर रात नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि रविवार को सात नई गिरफ्तारियाँ की गईं।